Surprise Me!

Republic Day Parade Rehearsal 2023|परेड की रिहर्सल की वजह से इन रास्तों पर ट्रैफिक बंद|Kartavya Path

2023-01-21 53 Dailymotion

दिल्ली में शनिवार को गणतंत्र दिवस की रिहर्सल होगी। रिहर्सल की वजह से कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में परेड के दौरान ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक रहेगी। ऐसे में इंडिया गेट और आसपास के ऑफिस में काम करने वालों और यहां से गुजरने वाले लोगों को समय से पहले निकलना होगा। रिपब्लिक डे परेड को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई। परेड को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।<br />#republicdayparedrehearsal #delhinews #republicday #delhitrafficpolice

Buy Now on CodeCanyon